संताली नृत्य में स्थानीय कलाकारों ने बांधा समा
राजमहल/मंगलहाट : छठपूजा के पावन अवसर पर राजमहल सूर्यदेव छठपूजा समिति द्वारा शुक्रवार को संताली नृत्य का आयोजन किया गया. संताली नृत्य में आस-पास के प्रखंड क्षेत्र के टीमों ने भाग लिया. जिसमेें सफल हुए टीमों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष जयदेव दत्ता, उपाध्यक्ष दीप सिंह, सचिव संजीव कुमार दे, ओमजय कुमार, सुमित शर्मा, धीरज गुप्ता, रिंकू रजक सहित अन्य लगे हैं. वहीं मंगलहाट प्रतिनिधि के अनुसार राजमहल प्रखंड क्षेत्र के कसवा पंचायत अंतर्गत रायबाजार छठ पूजा समिति द्वारा संताली नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें भदभंगा,
केंदुआ, बिशनपुर सहित अन्य क्षेत्र के आदिवासियों ने भाग लिया. जिसमें प्रथम स्थान भदभंगा पहाड़ ग्रुप ने हासिल किया. समिति के द्वारा सफल हुए ग्रुपों को नगद राशि दे कर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष तूफान महलदार, हरि महलदार, अजय मंडल, बबलू मंडल, सुदाम मंडल सहित अन्य लगे थे.
गोपालपुल घाट : दलदल के बीच व्रतियों ने दिया अर्घ्य
नेम निष्ठा का महापर्व छठ को लेकर पूरे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल था. शहर के पश्चिमी क्षेत्र के गोपालपुल गंगा घाट पर अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक फीट तक कीचड़ में लोग घुस कर किसी तरह भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. वहीं डाला घाट ले जाने व वापस लाने में काफी परेशानी हुई. हालांकि नप प्रशासन ने गोपाल पुल के नीचे नाले पर डस्ट डाल कर अस्थायी पुलिया का निर्माण कराया था.
