डीएसओ से की राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत

साहिबगंज : बरहरवा प्रखंड के पलासबोना पंचायत के मुखिया मो एजाज ने शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत की है. बताया कि कई अमीर लोगों का कार्ड बन गया है.... शिकायत भी की गयी. पर उनलोगों को भी राशन मिल रहा है. डीएसओ के कहने पर मुखिया ने कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2017 2:13 AM

साहिबगंज : बरहरवा प्रखंड के पलासबोना पंचायत के मुखिया मो एजाज ने शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से राशन कार्ड में गड़बड़ी की शिकायत की है. बताया कि कई अमीर लोगों का कार्ड बन गया है.

शिकायत भी की गयी. पर उनलोगों को भी राशन मिल रहा है. डीएसओ के कहने पर मुखिया ने कुछ लोगों का नाम बताते हुए जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों का राशन कार्ड निरस्त किया जायेगा. बताया कि राशन का वितरण शहरी क्षेत्र में 84 फीसदी है, जबकि ग्रामीण इलाके में 92 फीसदी है. इसके अलावा सरकार का निर्देश प्राप्त हुआ है
कि अब जितने भी लोगों के पास राशन कार्ड है, उन्हे राशन अवश्य मिलेगा. चाहे आधार की पुष्टि हो या नहीं. वैसे लाभुक जिनका फिंगर पॉश मशीन में स्वीकार नहीं होता है, वैसे लाभुकों को पंजी के द्वारा राशन दिया जायेगा. यह आदेश सभी डीलरों के लिये लागू कर दिया गया है.