विभाग बेमन, नहीं हो रहा मनोरोगी का इलाज
साहिबगंज : साहिबगंज जिला आदिवासी बहुल जिला होने के कारण गरीबी अधिक है. जिले में न तो कल-कारखाने हैं और न ही उद्योग व व्यापार. इसलिए झारखंड सरकार के द्वारा जिला मुख्यालय के जिला सदर अस्पताल परिसर में मन: चिकित्सालय खोलने का प्रस्ताव राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 2010 में लिया और 2011 में मन: चिकित्सालय […]
साहिबगंज : साहिबगंज जिला आदिवासी बहुल जिला होने के कारण गरीबी अधिक है. जिले में न तो कल-कारखाने हैं और न ही उद्योग व व्यापार. इसलिए झारखंड सरकार के द्वारा जिला मुख्यालय के जिला सदर अस्पताल परिसर में मन: चिकित्सालय खोलने का प्रस्ताव राज्य स्वास्थ्य विभाग ने 2010 में लिया और 2011 में मन: चिकित्सालय का भवन बन कर तैयार हो गया. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि छह वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक न तो अस्पताल चालू हुआ न ही एक भी मरीज का इलाज हो सका.
वर्तमान समय में रख-रखाव के अभाव में मन: चिकित्सालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है. सारे खिड़की दरवाजे व वायरिंग क्षतिग्रस्त हो गये है.
मन: चिकित्सालय का भवन बना गार्ड रूम : मन: चिकित्सालय का भवन वर्तमान समय में गार्ड रूम बना है. इस भवन में अस्पताल की सुरक्षा में तैनात होम गार्ड के जवान रह रहे हैं. इसके पूर्व उक्त भवन को विभाग ने गोदाम के तौर पर उपयोग करता था.