कानून की दी गयी जानकारी
साहिबगंज : विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को रसूलपुर दहला स्थित हरिजन मध्य विद्यालय में विधिक जागरुकता शिविर आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव सह सीनियर सिविल जज आनंदमणि त्रिपाठी ने की. लोगों को मौलिक अधिकार, महिला सशक्तिकरण, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि किसी […]
साहिबगंज : विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को रसूलपुर दहला स्थित हरिजन मध्य विद्यालय में विधिक जागरुकता शिविर आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्राधिकार के सचिव सह सीनियर सिविल जज आनंदमणि त्रिपाठी ने की. लोगों को मौलिक अधिकार, महिला सशक्तिकरण, सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी.
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आकर अपनी समस्या रख सकते हैं. आवेदन लिखने के लिए भी रिटेनर अधिवक्ता, पीएलवी फ्रंट ऑफिसर नियुक्त है. अधिवक्ता डीके सिंह ने पुलिस के अनुसंधान, लाल बाबू यादव, कुलेंदु प्रसाद, अरविंद गोयल के अलावा अन्य अधिवक्ता ने भी अपने विचार रखे. इस अवसर पर अधिवक्ता, पीएलवी रंजन सिंह, कर्मचारी सीतेश रंजन, आरजू रंजन सहाय सहित कई लोग उपस्थित थे.