15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीघ्र हो पुल निर्माण, वरना आंदोलन

गंगा पुल निर्माण में हो रही देरी के विरोध में गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति व सिदो कान्हृू मेमोरियल गंगा पुल निर्माण समिति के सदस्यों ने बैठक की. समिति के सदस्यों ने केंद्र सरकार पर पुल निर्माण में टाल-मटोल की नीति अपनाने का आरोप लगाया है. साहिबगंज : गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति की वार्षिक […]

गंगा पुल निर्माण में हो रही देरी के विरोध में गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति व सिदो कान्हृू मेमोरियल गंगा पुल निर्माण समिति के सदस्यों ने बैठक की. समिति के सदस्यों ने केंद्र सरकार पर पुल निर्माण में टाल-मटोल की नीति अपनाने का आरोप लगाया है.
साहिबगंज : गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति की वार्षिक बैठक समिति के एलसी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में रविवार को समिति के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष मुरलीधर ठाकुर की अध्यक्षता में की गयी. बैठक के बाद केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने मीडिया से वार्ता की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का निर्माण करने में टाल-मटोल की नीति अपनायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का शिलान्यास छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, उन्होंने घोषणा किया था कि साढ़े चार वर्ष में गंगा पुल का निर्माण पूरा हो जायेगा . साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा था कि गंगा पुल का निर्माण समय सीमा के अंदर पूर्ण किया जायेगा, लेकिन शिलान्यास के छह माह बीत जाने के बाद भी गंगा पुल निर्माण के लिए एक ईंट भी नहीं जुड़ी. स्पष्ट है कि अब सरकार की नीयत बदल गयी है. अब सरकार गंगा पुल का निर्माण करने में टाल-मटोल की नीति अपना रही है. गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति इसे बरदाश्त नहीं करेगी.
अगर सरकार एक माह के अंदर गंगा पुल निर्माण कार्य आरंभ नहीं करती है तो साहिबगंज के साथ-साथ मनिहारी बिहार में भी पुन: जोरदार आंदोलन खड़ा कर दिया जायेगा.
इस अवसर पर समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पांडेय एवं विनोद यादव ने कहा कि इस पुल में रेलवे लाइन नहीं होने से साहिबगंज का संपूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है. साहिबगंज रेल के मामले में सदा से उपेक्षित है. कटिहार के लोग कहलगांव रेल सह सड़क पुल से पीरपैंती गोड्डा होते हुए देवघर जायेंगे और साहिबगंज अलग-थलग पड़ जायेगा.
स्थानीय सांसद एवं विधायक के द्वारा इस मुद्दे को सही ढंग से नहीं उठाने पर बैठक में आक्रोश व्यक्त किया गया. अंत: बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार अगर एक माह के अंदर गंगा पुल निर्माण कार्य आरंभ नहीं करती है, तो साहिबगंज के साथ-साथ मनिहारी बिहार में भी पुन: जोरदार आंदोलन खड़ा कर दिया जायेगा.
बैठक में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद प्रसाद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पांडेय, मुरलीधर ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, नगर अध्यक्ष मोहन लाल साह, मुरारी केशरी, जीतेंद्र लाल, अनीस अख्तर, सूरज कुमार साह, विकास कुमार चौधरी, विजय कुमार झा, मुकेश कुमार साह, रघुवंश यादव, प्रो धरमु यादव, डॉ मो रियाजउद्दीन, मुकेश कुमार पासवान, मो इबरार अली, मो बाबर अली, मो शमशाद आलम, गोपाल कुमार, जगत किशोर यादव, बसंत श्रीवास्तव, लक्ष्मण यादव, उदयशंकर अवस्थी, कुमार श्रीकांत, श्रीकांत सिन्हा, अजय कुमार, हरीहरनाथ दुबे एवं राजेंद्र प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel