विभिन्न संगठनों ने एकता दिवस पर किये कई कार्यक्रम
साहिबगंज नगर : अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती मंगलवार धूमधाम से मनी. पटेल चौक पर समाजसेवी सिधेश्वर मंडल के नेतृत्व में जयंती मनायी गयी. मौके पर गजाधर यादव, रामनिहोरा राय, डॉ विजय कुमार, मुरलीधर ठाकुर, प्राचार्य हिलेरी डिसूजा ने माल्यार्पण किया. चित्रांकन व भाषण प्रतियोगिता में सफल […]
साहिबगंज नगर : अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती मंगलवार धूमधाम से मनी. पटेल चौक पर समाजसेवी सिधेश्वर मंडल के नेतृत्व में जयंती मनायी गयी. मौके पर गजाधर यादव, रामनिहोरा राय, डॉ विजय कुमार, मुरलीधर ठाकुर, प्राचार्य हिलेरी डिसूजा ने माल्यार्पण किया. चित्रांकन व भाषण प्रतियोगिता में सफल शिवराज ओझा, आनन कुमार होली, शिवम कुमार ठाकुर, अनीशा कुमारी, सफुरा इकबाल व शुप्रिया कुमारी को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया. इधर राष्ट्रीय सेवा योजना ने जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी.