पारिवारिक लाभ देने में न बरतें कोताही

साहिबगंज : समाज कल्याण विभाग रांची से आये सचिव एमएस भाटिया जी ने जिला समाज कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. पूर्व में हुए शिकायतों के आलोक में भाटिया जांच के लिये आये हुए हैं यह दो दिनों तक तहकीकात कर राज्य के सरकार को रिपोर्ट सौंपने का कार्य करेंगेे. इनके आने का मुख्य उद्देश्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 5:07 AM

साहिबगंज : समाज कल्याण विभाग रांची से आये सचिव एमएस भाटिया जी ने जिला समाज कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. पूर्व में हुए शिकायतों के आलोक में भाटिया जांच के लिये आये हुए हैं यह दो दिनों तक तहकीकात कर राज्य के सरकार को रिपोर्ट सौंपने का कार्य करेंगेे. इनके आने का मुख्य उद्देश्य पिछले कुल 10 माह से सेविका व सहिया बहनों के मानदेय का भुगतान नहीं किया कहा कि आवंंटन का अभाव है. इसी कारणवश विलंब हो रहा है.

जांच में डीपीओ एवं सीडीपीओ की मिली भगत उजागर हो रही है. जानकारी के अनुसार पिछले कुल सात वर्षों से जिले के हालात बहुत ही दैनिक है जो भी आये अपनी फर्ज ईमानदारी से निर्वाह नहीं कर पाये बीमारी बढ़ते ही गयी. वहीं हाल स्वामी विवेकानंद ही पेंशन का है. पिछले कुल तीन वर्षों से आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य हो रहा है जो कि आज तक अधूरा है लाडली योजना और आंगनबाड़ी केंद्रों का भी हाल संतोषजनक नहीं पाया गया है . जिस कारणवश सचिव नाराज दिख रहे थे. वहीं डीपीओआर कर्मचारी भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version