जिले में फॉसिल्स का संरक्षण जरूरी
साहिबगंज : स्टेडियम विस्तारीकरण के दौरान पहाड़ खुदाई में निकली जीवाश्म की खबर सुन जिला के एसपी पी मुरुगन व जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने स्टेडियम का निरीक्षण किया. खुदाई स्थल पर बिखरे जीवाश्म को देखकर कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण तत्व है. सदियों पूर्व हुई घटना की आज यह जीता […]
साहिबगंज : स्टेडियम विस्तारीकरण के दौरान पहाड़ खुदाई में निकली जीवाश्म की खबर सुन जिला के एसपी पी मुरुगन व जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर ने स्टेडियम का निरीक्षण किया. खुदाई स्थल पर बिखरे जीवाश्म को देखकर कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण तत्व है. सदियों पूर्व हुई घटना की आज यह जीता जागता उदाहरण है. ऐसे प्रमाणित इतिहास को संजो कर रखने की आवश्यकता है. इसके संरक्षण के लिये संग्रहालय बनना चाहिए.
जिसमें हजारों वर्ष पूर्व हुई घटना का प्रमाण को संरक्षित किया जा सकता है. बताते हैं कि यह जीवाश्म जुरासिक काल है जो विश्व में मुश्किल से पाया जाता है. इस जीवाश्म का दर्शन करने के लिये विश्व से पर्यटक भारत आयेंगे. दोनों पदाधिकारी ने अंत में बताया कि यह हमलोगों का व्यक्तिगत निरीक्षण है. हमारा मानना है कि इसके संरक्षण के लिये कदम उठाना चाहिए. वहीं दोनों पदाधिकारी ने स्टेडियम निर्माण की भी वकालत की है. इस मौके पर भूगर्भ के व्याख्याता प्रो रंजीत कुमार सिंह, विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई मुकेंद्र सिंह व कई भूगर्भ शास्त्र के पीजी के छात्र छात्रा उपस्थित थे. सभी ने इस दिशा में कारगर कदम उठाने की बात कही.