Loading election data...

बिना माईनिंग चालान के साहेबगंज में हो रही है पत्थरों की ढुलाई!

साहेबगंज : सरकार और प्रशासन की तमाम हिदायतों के बावजूद संतालपरगना में पत्थरों की अवैध ढुलाई जारी है. साहेबगंज शहर से सटे मदनशाही गंगा घाट से पत्थर लदे सैकड़ों ओवरलोडेड ट्रक हर दिन गंगा पार करते हैं. वह भी बिना माईनिंग चालान के. बिहार के नेता की बेटी निकली जमशेदपुर ‘लव जेहाद’ वाली प्रिया रानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2017 12:37 PM

साहेबगंज : सरकार और प्रशासन की तमाम हिदायतों के बावजूद संतालपरगना में पत्थरों की अवैध ढुलाई जारी है. साहेबगंज शहर से सटे मदनशाही गंगा घाट से पत्थर लदे सैकड़ों ओवरलोडेड ट्रक हर दिन गंगा पार करते हैं. वह भी बिना माईनिंग चालान के.

बिहार के नेता की बेटी निकली जमशेदपुर ‘लव जेहाद’ वाली प्रिया रानी

बताया जाता है कि पत्थर खनन माफिया संबंधित थाना को नजराना पेशकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. इसमें विभाग की भी मिलीभगत है. सूत्रों के मुताबिक, जिला खननविभाग व जिला प्रशासन की नाक के नीचे यह सब हो रहा है.

गुमला में नौ छात्राएं तालाब में नहाने गयी थीं, एक डूबी

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि खान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने पिछले दिनों संताल परगना के जिला प्रशाशन व खान पदाधिकारियों की बैठक करकेअवैध खनन रोकने के निर्देश दिये थे. फिर भी जिले में पत्थरों का अवैध खनन जारी है.

Next Article

Exit mobile version