कार्यक्रम . हाथीगढ़ में आयोजित रास मेला के समापन समारोह में पहुंचे पर्यटन मंत्री अमर बाउरी, कहा
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के हाथीगढ़ में आयोजित रास मेला के समापन समारोह में मंत्री अमर बाउरी पहुंचे और वहां आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. मंत्री ने कहा कि रास मेला का 44वां वर्षगांठ है. इस मेले की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. मेले में पहुंचने वाले खिलाड़ी के साथ-साथ यहां […]
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के हाथीगढ़ में आयोजित रास मेला के समापन समारोह में मंत्री अमर बाउरी पहुंचे और वहां आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. मंत्री ने कहा कि रास मेला का 44वां वर्षगांठ है. इस मेले की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. मेले में पहुंचने वाले खिलाड़ी के साथ-साथ यहां के आदिवासी व मूलवासी के साथ हमारी सरकार कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार है. मौके पर बरहेट बीडीओ धीरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी संतोष बैठा, थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआइ विद्या विनोद सिंह, अमीन खान, चंद्रदेव प्रसाद, रास मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज सोरेन, भाजपा नेता जय कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.
बोंगाकोचा शिवलिंग नहीं पहुंच पाये मंत्री : बोरियो अंचल अंतर्गत बोंगाकोचा पहाड़ पर शिवलिंग व भगवान श्रीकृष्ण की आपरूपी मंदिर की आस्था की सूचना पर मंत्री अमर बाउरी हाथीगढ़ से निकले, किंतु पथरीले रास्ते और पगडंडियों पर कुछ दूर पैदल चलने के बाद थक गये. इस कारण मंत्री को वापस लौटना पड़ा. मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि उक्त मंदिर की आस्था ग्रामीणों में काफी पुरानी है. उसी परंपरा के अनुसार प्रत्येक साल रास मेला का भी आयोजन होता है. दुर्भाग्यवश उस मंदिर का दर्शन नहीं हो सका.