क्षेत्र में डेंगू का फैला प्रकोप, दहशत में लोग

तीनपहाड़ : तीनपहाड़ व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस कारण क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है. तीनपहाड़, हाथीगढ, कल्याणचक व माणिकपुर में अब तक पांच डेंगू के मरीज पाये गये है. पिछले दिनों दो नये मरीज आसिया प्रवीण 14 वर्ष हाथीगढ व नवीन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2017 4:48 AM

तीनपहाड़ : तीनपहाड़ व आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इस कारण क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है. तीनपहाड़, हाथीगढ, कल्याणचक व माणिकपुर में अब तक पांच डेंगू के मरीज पाये गये है. पिछले दिनों दो नये मरीज आसिया प्रवीण 14 वर्ष हाथीगढ व नवीन कुमार रजक 11 वर्ष माणिकपुर दरला मिले थे. दोनों का इलाज बाहर चल रहा है. वहीं मामले को लेकर राजमहल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम का गठन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही डेंगू के लक्षण पाये जानेवाले मरीजों का ब्लड जांच करायी जा रही है. वहीं डेंगू के जो भी मरीज पाये जाते है उनका इलाज बिहार के मायागंज अस्पताल में कराया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
साहिबगंज स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को राजमहल प्रखंड क्षेत्र के तीनपहाड़ हाथीगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में डेंगू बुखार के रोक-थाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया है. जागरुकता अभियान गांव, मुहल्ले के साथ-साथ विद्यालयों में भी चलाया गया. जहां डेंगू बुखार होने के कारण उसकी पहचान व उसके बचाव के बारे में विस्तृत पूर्वक बताया गया. इस दौरान एमपीडब्लू रूपेश कुमार पासवान, विजय तिवारी, पप्पू कुमार, संजीत कुमार, मनोहर पंडित सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version