मिहिजाम : चित्तरंजन रेलनगरी में कार्यरत आरपीएफ जवान के विरुद्ध मारपीट कर प्रताड़ित करने की शिकायत मिहिजाम पुलिस से महिला ने की है. महिला मिहिजाम के कानगोई इलाके की निवासी है. आवेदन में चित्तरंजन रेल कारखाना अंतर्गत कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल के जवान दीपक कुमार सिंह पर चोरी करने एवं बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है.
पीड़िता जानकी देवी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बताया कि आरपीएफ जवान के घर घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी. जवान ने उस पर चोरी का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया. इस संबंध मे थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने कहा कि विभागीय कार्य से बाहर रहने के कारण मामले की पूरी जानकारी नहीं है. महिला ने थाने को आवेदन दिया है तो उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.