जिले में जच्चा-बच्चा मृत्यु दर कम करने पर जोर
संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभाकक्ष में हुई विभाग की मासिक समीक्षा साहिबगंज : जच्चा-बच्चा मृत्यु दर को कम करने की दिशा में काम करने की जरूरत है. ये बातें डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने शनिवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के […]
संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभाकक्ष में हुई विभाग की मासिक समीक्षा
साहिबगंज : जच्चा-बच्चा मृत्यु दर को कम करने की दिशा में काम करने की जरूरत है. ये बातें डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने शनिवार को संयुक्त स्वास्थ्य भवन के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, डॉक्टर व कर्मियों से कही. उन्होंने कहा कि जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें. वहीं सीएस डॉ बी मरांडी ने कहा कि जिले की महिलाओं में खून की कमी की शिकायत अधिक है.
इसे दूर करने के लिये ग्राम स्तर तक जागरूकता अभियान चलानेे की जरूरत है. 31 दिसंबर तक जिले को कालाजाररोग से मुक्त कर लेने का लक्ष्य विभाग ने रखा है. बैठक में डीसी डॉ शैलेश चौरसिया, सीएस डॉ बी मरांडी, एसीएमओ डॉ एपी मंडल, डीएसई जयगोविंद सिंह, डीएस डॉ सुरेश कुमार, डीटीओ डॉ दिनेश मुर्मू, डीएलओ डॉ विजय हांसदा, डॉ रंजन सहित सभी एमओआइसी उपस्थित थे.