तीन दिनों से सफेद बोलेरो से कर रहा था रेकी
साहिबगंज : बिहार के जमुई जिला का रहने वाला टनटन मिश्रा 50 हजार का इनामी अपराधी को मिर्जाचौकी से पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. सूत्रों की माने तो टनटन मिश्रा अपने अन्य गुर्गे के साथ गिरफ्तारी से तीन दिन पूर्व ही अपने चचेरे भाई सुभाष पांडेय के पास पहुंचा था. और वह एक […]
साहिबगंज : बिहार के जमुई जिला का रहने वाला टनटन मिश्रा 50 हजार का इनामी अपराधी को मिर्जाचौकी से पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. सूत्रों की माने तो टनटन मिश्रा अपने अन्य गुर्गे के साथ गिरफ्तारी से तीन दिन पूर्व ही अपने चचेरे भाई सुभाष पांडेय के पास पहुंचा था. और वह एक सफेद रंग की बोलेरो स्वयं चलाकर तीन दिनों से पूरे मिर्जाचौकी की हर गली हर सड़क की रेकी कर रहा था.
इसी क्रम में रेलवे साइडिंग के निकट एक स्टोन क्रशर पर बैठक घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहा था. इसी बीच टेक्नीकल सेल के माध्यम से बिहार पुलिस को लोकेशन की जानकारी मिल गयी. इसकी सूचना साहिबगंज पुलिस विभाग को भी दी गयी थी. सूचना पाकर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज वर्मा लोकेशन के मुताबिक रेलवे साइडिंग स्थित एक क्रशर प्लांट पर छापेमारी कर टनटन मिश्रा समेत गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया.
थाना प्रभारी से हुई हाथापाई : कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा की गिरफ्तारी को पहुंचे थाना प्रभारी रामानुज वर्मा के साथ जमकर हाथापाई भी हुई थी, लेकिन सही वक्त पर पुलिस जवान पहुंच गये और टनटन को गिरफ्तार कर लिया गया.
टनटन की फिरौती की बोली होती है एक करोड़ : जमुई का कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा की फिरौती बोली होती है एक करोड़. जानकारी के अनुसार टनटन मिश्रा ने अब तक चार लोगों की अपहरण कर चुका है. और इसमें इसकी बोली होती है एक करोड़. ऐसा ही घटना उसी गांव लक्ष्मी के ईंट भट्ठा व्यवसायी गोपाल मंडल की अपहरण किया था. इसमें उसकी बोली एक करोड़ से शुरू हुई थी. जिसे आखिर कर कोलकाता रेलवे स्टेशन पर छोड़ा गया.
दाे बार जेल से हो चुका है फरार : टनटन मिश्रा के आपराधिक रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो लगता है कि टनटन एक आजाद पक्षी की तरह रहना चाहता है. बताया जाता है कि टनटन करीब दो दर्जन मामलों का आरोपित है. इसमें दो बार जेल से फरार हो चुका है.
50 लाख रुपये प्रति माह का खर्च : टनटन मिश्रा सिर्फ बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम नहीं देता था बल्कि उसने इसके लिए 50 लोगों को इस काम से जोड़ कर रखा है. और सभी का रैंकिंग के हिसाब से तनख्वाह देता है.
सुभाष का चेहरा हुआ बेनकाब मंदिर में कराता था पूजा : कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा का चेहरा भाई सुभाष पांडेय का चेहरा बेनकाब हो गया है. वह महादेववरण स्थित शिव मंदिर में पूजा कराता था.
जानकारी के अनुसार सुभाष पांडेय पिछले चार वर्षों से मिर्जाचौकी में एक भाड़े के मकान में रह कर शिव मंदिर में पूजा कराना कभी ट्रैक्टर चलाना तो कभी किसी के क्रशर प्लांट में मुंशी का काम करता था.
गिरीडीह व जमुई के पुलिस साहिबगंज पहुंची : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी रेलवे साइडिंग में शुक्रवार की रात बिहार राज्य के चार अपराधियों की गिरफ्तारी अपने पीछे कई सवालों छोड़ गयी.
मिर्जाचौकी में यह चर्चा है कि आखिर किसी व्यवसायी के अपहरण व लूट के फिराक में ये अपराधी थे. इधर, पकड़े गये अपराधी टनटन मिश्रा उर्फ बाबा अनूप कुमार पांडेय, कुंदन कुमार, सुभाष पांडेय, चंदन राणा के ऊपर मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 95/17 की धारा 399/402 आइपीसी 25/1बीए/26/35 आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें एक आरोपित चंदन राणा पुलिस पकड़ से दूर है. पकड़े गये मोस्टवांटेड अपराधी टनटन मिश्रा के विरुद्ध बिहार, झारखंड एवं बंगाल में हत्या अपहरण डकैती सहित दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
साथ ही बंगाल राज्य के वर्द्धमान जेल एवं बिहार के जमुई जेल से फरार मुजरीम हैं. इनकी मिर्जाचौकी में गिरफ्तारी के बाद गिरीडीह के पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र, अवर निरीक्षक श्यामचंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, जमुई थाना प्रभारी सुभाष सिंह, चोपारण थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, अनुसंधान के लिए मिर्जाचौकी थाना पहुंचे. कई राज्यों की पुलिस रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की तैयारी में है.
आज रिमांड के लिए आवेदन करेगी जमुई पुलिस : टनटन मिश्रा को रिमांड पर लेने को लेकर कोर्ट में जमुई व गिरीडीह पुलिस अलग-अलग रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेगी.