कोर्ट में हाजिर हुए हेमंत, मिली बेल

साहिबगंज : अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अनूप तिर्की के न्यायालय में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे कोर्ट में सरेंडर किया. जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर 2014 को विधानसभा चुनाव के तहत लोबिन हेंब्रम के पक्ष में नामांकन कराने को लेकर हेमंत सोरेन आये थे. नामांकन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 4:43 AM

साहिबगंज : अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अनूप तिर्की के न्यायालय में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह बरहेट विधायक हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे कोर्ट में सरेंडर किया.

जानकारी के अनुसार, एक दिसंबर 2014 को विधानसभा चुनाव के तहत लोबिन हेंब्रम के पक्ष में नामांकन कराने को लेकर हेमंत सोरेन आये थे. नामांकन करने के बाद पुलिस लाइन मैदान में जनसभा को संबोधित किया था. सभा में आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर एसडीओ के सिंगल विंडो की अनुशंसा पर तैनात दंडाधिकारी जेइ रामदयाल मुंडा के बयान पर हेमंत सोरेन, लोबिन हेंब्रम व जिलाध्यक्ष एमटी राजा के विरोध में बोरियो थाना कांड संख्या 366/14, 177सी व 188 के अंतर्गत आचार संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
कोर्ट में हाजिर…
न्यायालय में जीआर नंबर 828/14 के तहत वारंट निकलने के बाद पहले पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर जमानत ले लिया. इसी कड़ी में शुक्रवार को हेमंत सोरेन ने आत्मसमर्पण किया. जमानतदार के रूप में केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा व नगर अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने अधिवक्ता संजय मिश्रा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये. छह-छह हजार के दो मुचलके के जमा करने के बाद जमानत दी गयी. एमटी राजा ने अभी तक जमानत नहीं ली है.

Next Article

Exit mobile version