घर से 62 हजार की चोरी
साहिबगंज : पोखरिया के एक घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये के संपत्ति की चोरी कर ली है. घर के मालिक राजेंद्र पासवान ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. ओपी पुलिस के अनुसार राजेंद्र पासवान के घर में लकड़ी के दरवाजा को दुरुस्त करने का काम […]
साहिबगंज : पोखरिया के एक घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये के संपत्ति की चोरी कर ली है. घर के मालिक राजेंद्र पासवान ने जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. ओपी पुलिस के अनुसार राजेंद्र पासवान के घर में लकड़ी के दरवाजा को दुरुस्त करने का काम चल रहा था. इस वजह से मुख्य द्वार का दरवाजा खुला हुआ था. रात में चोरों ने घर में घुस कर उनके बक्से से 10 हजार रुपये नकद, डेढ़ भरी का कान का टॉप व चैन, एक मोबाइल व घर के कागजात की चोरी कर ली. चोरी गये सामान की कीमत करीब 62,300 रुपये बतायी जा रही है. इधर, ओपी प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.