चोरी का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया मुहल्ले के शिव मंदिर के निकट रहनेवाले मंगल पासवान ने गुरुवार को जिरवाबाड़ी थाना में चोरी की शिकायत की थी. पुलिस ने शुक्रवार को मामले का उद्भेदन थाना प्रभारी चंदन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए चोर सहित समान को बरामद कर लिया है. इसको लेकर शुक्रवार को सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 4:49 AM

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया मुहल्ले के शिव मंदिर के निकट रहनेवाले मंगल पासवान ने गुरुवार को जिरवाबाड़ी थाना में चोरी की शिकायत की थी. पुलिस ने शुक्रवार को मामले का उद्भेदन थाना प्रभारी चंदन कुमार ने तत्परता दिखाते हुए चोर सहित समान को बरामद कर लिया है. इसको लेकर शुक्रवार को सदर डीएसपी प्रदीप पॉल कच्छप ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया.

डीएसपी ने बताया कि मंगल पासवान द्वारा की गयी शिकायत में लिखा था कि 22 नवंबर की रात्रि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा सोना व जेवरात व दस हजार रुपये नकद की चोरी हुई है. इसी मामले में जिरवाबाड़ी थाना ने दो चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इसमें रंजीत कुमार चौधरी व रवींद्र यादव है. रंजीत कुमार के पास से सोना का एक मनटिका व रवींद्र यादव के पास से चोरी की गयी नोकिया मोबाइल बरामद हुआ है. दोनों चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस मौके पर थाना प्रभारी चंदन कुमार, सअनि मुकेश कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version