नाश्ते की दुकान में घुसा ट्रक, दुकानदार की हुई मौत
एनएच 80 पर करीब दो घंटे लगा रहा जाम ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच 80 दिग्घी पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से नाश्ता दुकानदार पिंटू साहा (42) की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पतना क्षेत्र की ओर से दस […]
एनएच 80 पर करीब दो घंटे लगा रहा जाम
ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज
बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच 80 दिग्घी पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से नाश्ता दुकानदार पिंटू साहा (42) की मौत हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पतना क्षेत्र की ओर से दस चक्का ट्रक (डब्ल्युबी59ए4915) चिप्स लेकर दिग्घी फाटक होते हुए फरक्का की ओर जा रहा था. इसी दौरान घोराईपाड़ा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप पिंटु साहा (42) के नास्ता दुकान में जाकर सीधी टक्कर मार दी. इसमें दुकानदार पिंटु साहा की मौत ट्रक के नीचे दबने से हो गयी. ट्रक पलटी खा जाने के बाद एनएच पर करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा. इससे वाहनों का आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पिंटू की मौत के बाद उसकी पत्नी शकुंतला देवी व उनके बच्चे का रो-रोकर काफी बुरा हाल है. सूचना पर राजमहल सांसद विजय हांसदा घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. व बरहरवा थाना पुलिस को एनएच पर पेट्रोल पंप के समीप स्पीड ड्राम लगाने का निर्देश दिया. ताकि गति सीमा पर नियंत्रण हो सके. घटनास्थल पर मौजूद थाना प्रभारी विनोद कुमार व ग्रामीणों की मदद से ट्रक को हटाकर सड़क जाम को हटवाया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.