एकजुट हो सरकार की विस्थापन नीति का विरोध करें ग्रामीण

साहिबगंज : झामुमो नेता सह पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम बड़ा लोहंडा पंचायत बड़ा तौकिर में आम सभा को संबोधित करते कहा कि सरकार खेती की जमीन आदिवासियों से लेकर उनको बेदखल करना चाहती है. ग्रामीणों को एकजुट होकर सरकार की विस्थापन नीति का विरोध करना होगा. इस दौरान ग्रामीणों ने किसी भी कीमत पर सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 8:22 AM
साहिबगंज : झामुमो नेता सह पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम बड़ा लोहंडा पंचायत बड़ा तौकिर में आम सभा को संबोधित करते कहा कि सरकार खेती की जमीन आदिवासियों से लेकर उनको बेदखल करना चाहती है.
ग्रामीणों को एकजुट होकर सरकार की विस्थापन नीति का विरोध करना होगा. इस दौरान ग्रामीणों ने किसी भी कीमत पर सरकार खेती की जमीन नहीं देने की शपथ ली. मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरफराज आलम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज तांती, प्रखंड उपाध्यक्ष सफाजुदीन अंसारी, रियाजुल अंसारी, प्रमुख मंडल मरांडी, सालीम, पंकज मडैया, प्रदीप कुमार राम, रवि कुमार राम,अफताब सहित अन्य उपस्थित थे.
झामुमो में शामिल हुए दर्जनों युवा : आमसभा के दौरान पंकज मड़ैया, रवि कुमार राम, आशीष कुमार, रवि हांसदा, सुमन मुर्मू, मुकेश मुंडा, जेठू मुर्मू, दास्मात सोरेन, रायमन हेंब्रम, चरन किस्कू, रामाशीष दास, विष्णु मुंडा, प्रकाश ठाकुर, तुलसी दास, शंकर मंडल, मिठुन रविदास, मिठुन दास, राजीव रंजन, सुमन हेंब्रम, राजकुमार मुंडा, विक्की कुमार, सत्यनारायण उरांव आदि ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की.

Next Article

Exit mobile version