तीन दिन से गायब टीटीइ का अब तक सुराग नहीं

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के सकरूगढ़ स्थित एसडीओ कोठी के निकट रहने वाला रेल कर्मी टीटीइ मिथिलेश कुमार दुबे का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार मिथिलेश के रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले में एक लॉटरी विक्रेता सहित अन्य लोगों को नगर थाना पुलिस ने पूछताछ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 5:23 AM

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के सकरूगढ़ स्थित एसडीओ कोठी के निकट रहने वाला रेल कर्मी टीटीइ मिथिलेश कुमार दुबे का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार मिथिलेश के रहस्यमय ढंग से गायब होने के मामले में एक लॉटरी विक्रेता सहित अन्य लोगों को नगर थाना पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. बावजूद अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार मिथिलेश को किसी चाय दुकान के निकट से जान पहचान के लोगों के साथ देखा गया.

यह खबर पूरी शहर में फैली हुई है. यह भी बात सामने आ रही है कि चाय दुकान के पास से ही टीटीइ को किसी बात में उलझा कर उसे कहीं ले गया होगा. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील टोपनो ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ किया गया. बहुत जल्द मिथिलेश को सकुशल बरामद कर लेंगे.

क्या कहते हैं एसपी
जिला के लिए नवपदस्थापित हूं. रहस्यमय ढंग से गायब टीटीइ को बहुत जल्द बरामद कर
लिया जायेगा. सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
धनंजय कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज