profilePicture

अभियंता ने लेवी देने के लिए मिले Rs 2.4 करोड़ डकार लिये

इकबालिया बयान. गिरफ्तार नक्सली संदीप ने खोले राजप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 5:29 AM

इकबालिया बयान. गिरफ्तार नक्सली संदीप ने खोले राज

चाईबासा : नक्सलियों ने रेलवे रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी से बतौर लेवी मोटी डील की थी. 3 करोड़ रुपये लेवी की रकम तय हुई थी. एक अरब 30 करोड़ रुपये की इस परियोजना में 3 करोड़ रुपये देने की हामी भरने के बाद नक्सलियों की स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य संदीप ने निर्माण कार्य शुरू करने की हरी झंडी दी थी. कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से कंपनी के अभियंता बी राय और नक्सलियों की ओर से संदीप ने खुद इस डील को 3 करोड़ रुपये में फाइनल किया था.
प्रति माह 25 लाख रुपये लेवी देकर 3 करोड़ रुपये संदीप को देना था. डील फाइनल होने पर जिस लेवी के परचे के माध्यम से पैसे का भुगतान होना था, उस परची को काट कर संदीप ने इंजीनियर तक भिजवा दिया था. पहली किस्त के रूप में संदीप को 25 लाख रुपये मिल गये थे. बाद में अभियंता ने संदीप के साथ चालबाजी कर पहली किस्त के बाद शेष राशि अपने पास ही रख ली.
ये खुलासा नक्सली नेता संदीप ने पुलिस के समक्ष दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में किया है. संदीप की यह स्वीकारोक्ति पुलिस मुख्यालय भी भेज दी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही संबंधित कंपनी से पूछताछ कर आैर जानकारी हासिल की जायेगी. साथ ही इंजीनियर की भी तलाश की जायेगी.
नक्सलियों ने रेल लाइन निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी से की थी डील
कंपनी की ओर से वार्ता कर रहे इंजीनियर ने पहली किस्त के बाद नहीं पहुंचायी लेवी
मेघालय में शिफ्ट हो गया है इंजीनियर
खुद लेवी परचा छपवा इंजीनियर ने रख लिये 2.40 करोड़
गिरफ्तार नक्सली संदीप ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि कंपनी की ओर से डील में शामिल अभियंता ने उसे पहली किस्त की रकम के रूप में 25 लाख रुपये दिये थे. इसके बाद वहां से पैसा आना बंद हो गया. संदीप ने पुलिस को बताया कि उसे बाद में पता चला कि इंजीनियर ने खुद से हू-ब-हू लेवी परचा छपवा लिया था. लेवी परचा के माध्यम से कंपनी से लेवी की रकम लेता रहा. इस तरह से 2 करोड़ 40 लाख रुपये इंजीनियर ने लेवी देने के नाम पर कंस्ट्रक्शन कंपनी से ले लिया था. लेकिन, पैसा उस तक नहीं पहुंचा था.
पैसा देने के लिए कोलकाता बुला रहा था इंजीनियर
संदीप ने पुलिस को बताया कि इंजीनियर कोलकाता का रहने वाला है. पैसा नहीं मिलने के बाद उसने इंजीनियर से संपर्क किया था. इंजीनियर ने कोलकाता आकर पैसा लेने की बात कही थी. मगर, संदीप पैसा लेने कोलकाता नहीं गया. संदीप ने पुलिस को बताया कि इंजीनियर अब मेघालय में शिफ्ट हो गया है.

Next Article

Exit mobile version