अवैध खनन करने के आरोप में दो खदान मालिक पर प्राथमिकी

बरहेट : डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू ने शुक्रवार की शाम बरहेट थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ स्थित बरहरवा थाना क्षेत्र के जामपुर निवासी रफीक शेख के भाई-भाई स्टोन वर्क्स का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने बरहेट थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें कहा कि भाई-भाई स्टोन वर्क्स द्वारा दाग नंबर 44-56 रकवा 7.40 एकड़ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 5:33 AM

बरहेट : डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू ने शुक्रवार की शाम बरहेट थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ स्थित बरहरवा थाना क्षेत्र के जामपुर निवासी रफीक शेख के भाई-भाई स्टोन वर्क्स का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने बरहेट थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें कहा कि भाई-भाई स्टोन वर्क्स द्वारा दाग नंबर 44-56 रकवा 7.40 एकड़ में सीटीओ नहीं रहने के बावजूद अवैध विस्फोटक का प्रयोग कर खनन कार्य किया जा रहा है. जिससे राजस्व की क्षति हो रही है. खदान से डीएमओ श्री किस्कू ने विस्फोटक में प्रयोग करने वाले वायर, डिक्टोनेटर व विस्फोटक सामग्री जब्त किया है. इसके आलोक में बरहेट थाना में कांड संख्या 74/17 दर्ज किया गया है.

वहीं डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू ने थाना क्षेत्र के बड़ा पंचकुली में दाग नंबर 45 डी 49 डी रकवा 4.50 एकड़ पर साहा स्टोन वर्क्स के द्वारा किये जा रहे पत्थर खदान का निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने थाना में लिखित बयान दिया. जिसमें थाना में खदान मालिक मो मोइनुल हक पर अवैध खनन व राजस्व की चोरी मामले में कांड संख्या 75/17 दर्ज किया गया.