परीक्षा देने आये युवक की ट्रेन से कट कर मौत
साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर के आगे केबिन के पास ट्रेन की चपेट में आने से आइआरबी की परीक्षा देने साहिबगंज आये बिहार के नालंदा जिला निवासी रोहित कुमार (30 वर्ष) की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. रोहित मरने से पहले साहिबगंज सदर अस्पताल में तड़पता रहा. लेकिन, डॉक्टर रेफर कर अपनी जवाबदेही से मुक्त हो गये. इधर, रेफर की बात सुनते ही उसके लेकर आये जीआरपी भी भाग खड़ा हुआ. उसका हाथ-पैर दोनों कट गया था. रोहित की मौत ने मानवीय संवेदनहीनता व स्वास्थ्य व्यवस्था दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है.
आया था नौकरी पाने, गवां दी जान : जानकारी के अनुसार बिहार राज्य के नालंदा जिले के जोका बिहार निवासी, पिता शैलेंद्र प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र आइआरबी की परीक्षा देने साहिबगंज आया था. शनिवार रात ट्रेन की चपेट में आने से उनका बायां हाथ व पैर कट कर अलग हो गया. रात 11:30 बजे जीआरपी थाना को सूचना मिली कि एक युवक घायल अवस्था में गिरा पड़ा है.
जीआरपी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल रोहित को रात 1:45 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने रोहित की स्थिति नाजुक देख रेफर करने की बात कही, लेकिन जीआरपी पुलिस घायल रोहित को अस्पताल में छोड़ कर चले गये और सात घंटे तक बरामदे में पड़ा घायल रोहित ने सुबह नौ बजे दम तोड़ दिया.
पुलिस वाले अस्पताल में छोड़ कर भाग गये : डाॅक्टर
ट्रेन से कट कर घायल हुए रोहित को जीआरपी पुलिस के द्वारा रात 1:45 बजे जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस समय अस्पताल के डॉ रणविजय ने घायल रोहित का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था. डॉ कुमार ने कहा : रेफर करने की बात सुन कर जीआरपी पुलिस घायल रोहित को अस्पताल में ही छोड़ कर चले गये. सही इलाज के अभाव में सुबह नौ बजे घायल रोहित की मौत हो गयी.