शिक्षा से जुड़े अल्पसंख्यक : अख्तर

साहिबगंज : विकास भवन सभागार में गुरुवार को भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रलय के सचिव अख्तर इमाम ने एमएसडीपी सहित 15 सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा की. मौके पर पदाधिकारियों को अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने व आबादी के हिसाब से राशि खर्च करने का निर्देश दिया. उन्होंने उत्क्रमित किये गये विद्यालयों की संख्या, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

साहिबगंज : विकास भवन सभागार में गुरुवार को भारत सरकार अल्पसंख्यक मंत्रलय के सचिव अख्तर इमाम ने एमएसडीपी सहित 15 सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा की. मौके पर पदाधिकारियों को अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने व आबादी के हिसाब से राशि खर्च करने का निर्देश दिया.

उन्होंने उत्क्रमित किये गये विद्यालयों की संख्या, हाई स्कूलों व 10+2 स्कूलों की संख्या, आइसीडीएस, इंदिरा आवास योजना, ¬ण योजना व एमएसडीपी योजना संबंधी विस्तृत समीक्षा की.

कौन कौन थे मौजूद

डीडीसी इकबाल आलम अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार, डीईओ उदय नारायण शर्मा, जिला अभियंता हीरालाल रजक, सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version