12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द शुरू हो पुल का निर्माण, नहीं तो आंदोलन तय

सरकार जानबूझ कर टालमटाेल की नीति अपना कर लोगों को बरगला रही साहिबगंज : स्टेशन चौक पर रविवार को गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में साहिबगंज से मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य आरंभ करने तथा उसमें रेलवे लाइन जोड़ने की मांग को लेकर स्टेशन चौक पर […]

सरकार जानबूझ कर टालमटाेल की नीति अपना कर लोगों को बरगला रही
साहिबगंज : स्टेशन चौक पर रविवार को गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में साहिबगंज से मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य आरंभ करने तथा उसमें रेलवे लाइन जोड़ने की मांग को लेकर स्टेशन चौक पर एक दिवसीय धरना दिया.
संबोधित करते हुए समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार को एक माह के अंदर गंगा पुल का निर्माण कार्य आरंभ करने का अल्टीमेटम दिया गया था. परंतु फिर भी पुल का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया. सरकार द्वारा केवल तारीख पर तारीख देकर साहिबगंज की जनता को गुमराह किया जा रहा है. जो समिति अब बर्दास्त नहीं करेगी. इसलिए अब समिति बाध्य होकर आंदोलन करेगी. केंद्र सरकार द्वारा साहिबगंज व मनिहारी गंगा पुल का निर्माण करने में जानबूझ कर टालमटोल कर रही है.
छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी साढ़े चार वर्ष में गंगा पुल का निर्माण पूरा हो जायेगा. साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा था कि गंगा पुल का निर्माण समय सीमा के अंदर पूरा किया जायेगा, परंतु शिलान्यास के आठ माह बीत जाने के बाद अब तक काम भी शुरू नहीं हुआ है. कहा सरकार पिछले 17 वर्षों से पुल का बजट बढ़ा कर केवल खानापूर्ति कर रही है, परंतु गंगा पुल का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया जा रहा है.
श्री गुप्ता ने कहा कि पहली बार सन 2001 में बाबूलाल मरांडी सरकार ने गंगा पुल निर्माण के लिए 450 करोड़ का चौथी बार 2004 में 650 करो, पांचवीं बार 2006 में अर्जुन मुंडा सरकार ने 800 करोड़, छठी बार 2007 में 850 करोड़ का, सातवीं बार 2011 में 1300 करोड़, आठवीं बार 2012 में 1500 करोड़ का बजट बना, नौवीं बार केंद्र सरकार द्वारा 2015 में 1905 करोड़ का बजट बनाया गया.
दसवीं बार 2016 में 2266 करोड़ एवं 11वीं बार 2017 में 2598 करोड़ का बजट बनाया गया है. लेकिन गंगा पुल का निर्माण नहीं हुआ. अवसर पर समिति के प्रदेश मंत्री कृष्णा सिंह ने कहा कि जब समिति द्वारा गंगा पुल निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा की जाती है. तब साजिश के तहत घोषणा कर दी जाती है. गंगा पुल का निर्माण अगले महीने किया जायेगा. लेकिन निर्माण कार्य आरंभ नहीं होता है.
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष विजय कुमार झा, उपाध्यक्ष रजनीश चौधरी, व्यास कुमार पासवान, रासिद खान, लक्ष्मण यादव, गरीमन शर्मा, अवनीश चौधरी, बसंत श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, मोहनलाल साह, दिलीप गुप्ता, कुमार श्रीकांत, रंजीत कुमार झा, विभान कुमार, प्रदीप सिंह ने संबोधित किया. वहीं अवसर पर पंकज कुमार यादव, सुभाष कुमार गुप्ता, सूरज कुमार पासवान, मो अशरफ अली, मंटू पासवान, मो मंसूर अली, कालीचरण मालतो, हरिनारायण राम, सतीशचंद्र मंडल, अशोक कुमार साह, मो नेहाल, राम लाल यादव, शिवगोविंद चौधरी, प्रदीप सिंह, रंजीत सिन्हा सहित दर्जनों आम नागरिक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel