भाषण प्रतियोगिता में तनीषा यास्मीन रहीं प्रथम

13वीं ई स्टेलिनी मेमोरियल अंतर-विद्यालय भाषण प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:34 PM

साहिबगंज. संत जेवियर्स स्कूल में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रिंसिपल फादर इमैनुएल स्टेलिनी एसजे की याद में सोमवार को 13 वीं ई स्टेलिनी मेमोरियल अंतर-विद्यालय भाषण प्रतियोगिता 2024 की मेजबानी की. इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के 11 स्कूलों ने भाग लिया. भव्य स्वागत और उद्घाटन मुख्य अतिथि जिले के डीडीसी सतीश चंद्र का स्कूल बैंड द्वारा भव्य स्वागत किया गया. डीडीसी ने भाषण के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को अपने सार्वजनिक भाषण कौशल को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली छात्रों ने जूनियर वर्ग (छह-आठ) और सीनियर वर्ग (नवम & 10वीं) में अपने भाषण कौशल का प्रदर्शन कर विजेता बने. जूनियर भाषण: तनीषा यास्मीन (प्रथम), एंजेलिना जेनिफर (द्वितीय), और आर्यन कश्यप (तृतीय) सीनियर भाषण (IX और X): राप्ती चक्रवर्ती (प्रथम), सिदरा नूर (द्वितीय), डॉली कुमारी और अपराजिता आर्य (संयुक्त रूप से तृतीय) सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में सेंट जेवियर्स स्कूल साहिबगंज के मास्टर दीपक कुमार को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिया गया. मौके पर फादर अरुण डौस, अर्चना, श्रीनिधी, डोरूथे, श्यामल कुमार, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version