धान की आड़ में चावल की कालाबाजारी जारी

िवडंबना l फेरीघाट से बरामद चावल की जांच की गति सुस्त, माफियाओं की बल्ले-बल्ले 15 दिन पूर्व दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से धान की जगह बरामद हुए थे 100 पैकेट चावल चावल बंगाल ले जाने के फिराक में थे माफिया राजमहल : विगत 15 दिन पूर्व राजमहल फेरी घाट में धान लोड ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 4:23 AM

िवडंबना l फेरीघाट से बरामद चावल की जांच की गति सुस्त, माफियाओं की बल्ले-बल्ले

15 दिन पूर्व दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से धान की जगह बरामद हुए थे 100
पैकेट चावल
चावल बंगाल ले जाने के फिराक में थे माफिया
राजमहल : विगत 15 दिन पूर्व राजमहल फेरी घाट में धान लोड ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर लगभग 100 बोरा चावल बरामदगी मामले में पुलिस-प्रशासन की जांच सवाल के घेरे में है. इतने दिन बीतने के बाद भी रिपोर्ट अभी तक सौंपी नहीं गयी है. जिसे लेकर इलाके में चर्चा जोरों पर है. ज्ञात हो कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को देखने जैसे ही लोगों की भीड़ जुटी तो धान की जगह लगभग 100 बोरा चावल पाया गया. बताया जा रहा है कि झारखंड के गरीबों का निवाला एसएफसीआइ के चावल को कालाबजारी के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. घटना के बाद एमओ अमित कुमार मिश्रा ने कहा था कि कोई भी धान गाड़ी उनके आदेशानुसार ही पश्चिम बंगाल जायेगी.
जबकि राजमहल-मानिकचक फेरी सेवा में प्रतिदिन दर्जनों धान लोड ट्रक को पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक धान की आड़ में चावल की कालाबाजारी का धंधा जाेरों पर है. एसएफसीआइ के चावल की कालाबाजारी करने वाले माफियाओं की सक्रियता का बाजार गर्म है.
कालाबाजारी के लिए माफिया फिर सक्रिय
चावल की कालाबाजारी पर कार्रवाई होने के बाद राजमहल में चावल की कालाबजारी के धंधा पर अंकुश लगा था. लेकिन चावल माफिया पुन: धंधा को चार चांद लगाने में जुट गये हैं. बताया जा रहा है कि एक सफेदपोश द्वारा खाद्यान का नाम बदल कर आये दिन फेरी सेवा के माध्यम से पश्चिम बंगाल चावल भेजा जा रहा है.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही एमओ को जांच रिपोर्ट समर्पित किया जायेगा.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ चिन्टू दोराईबुरू ने कहा कि एमओ व थाना प्रभारी जांच में जुटे हैं. जांच रिपोर्ट आते ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version