19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास निर्माण में गड़बड़ी का आरोप

ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने डीडीसी से की शिकायत बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत में पीएम आवास निर्माण में गड़बड़झाला को लेकर पंचायत समिति सदस्य फलोरी मुर्मू व वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों ने डीडीसी से लिखित शिकायत की है. साथ ही पर्यवेक्षक द्वारा की गयी जांच पर भी सवाल उठाया है. पंसस फलोरी मुर्मू, […]

ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने डीडीसी से की शिकायत

बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के विनोदपुर पंचायत में पीएम आवास निर्माण में गड़बड़झाला को लेकर पंचायत समिति सदस्य फलोरी मुर्मू व वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों ने डीडीसी से लिखित शिकायत की है. साथ ही पर्यवेक्षक द्वारा की गयी जांच पर भी सवाल उठाया है. पंसस फलोरी मुर्मू, वार्ड नंबर तीन के सदस्य मुबारक हुसैन, वार्ड छह के सदस्य मनवारा बीवी, ग्रामीण असफराफुल हक, तपन कुमार साहा, मो साइवान, जमील अख्तर, मो वसीर, अरुण सिंह, अब्दुल सुकुर सहित अन्य ने कहा कि विनोदपुर पंचायत में छह अयोग्य लाभुक अजमल हुसैन, खुर्शीद आलम, मुदकीरा बेवा, मो गोफरान, इकरामुल हक के पास पर्याप्त मात्रा में खेती की जमीन,
पक्का घर व कुछ के पास चार चक्का व दो चक्का वाहन भी है. फिर भी इन लोगों को योग्य लाभुक बनाकर पीएम आवास का लाभ दे दिया गया. जबकि पंचायत में कई ऐसे गरीब हैं जिनके पास रहने के लिये एक छत तक नहीं है. पंसस व ग्रामीणों का कहना है कि बीते 18 दिसंबर को उक्त पीएम आवास की जांच करने के लिये पर्यवेक्षक राजेश कुमार यादव व वीएलडब्ल्यू देवव्रत कुमार पंचायत पहुंचे थे, लेकिन बिना जनप्रतिनिधियों व शिकायतकर्ता को सूचना दिये ही जांच कर चले गये. जांच में उक्त छह लाभुकों को योग्य लाभुक बताकर जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेज दी. उनके इस कार्यशैली से जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है. पंसस फलोरी मुर्मू ने कहा कि मामले में उपविकास आयुक्त को पुन: शिकायत की गयी है, ताकि अयोग्य लाभुकों का रिकवरी कर योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें