राजमहल के पूर्व विधायक ध्रुव भगत दोषमुक्त
देवघर काेषागार से अवैध निकासी मामला सीबीआई की विशेष अदालत ने किया बरी साहिबगंज/रांची : राजमहल से चार बार भाजपा विधायक रहे ध्रुव भगत को सीबीआइ की विशेष अदालत ने शनिवार को दोषमुक्त करार देते हुए बरी कर दिया है. चारा घोटाला के आरसी 64 देवघर कोषागार से हुई अवैध निकासी मामले में रांची स्थित […]
देवघर काेषागार से अवैध निकासी मामला
सीबीआई की विशेष अदालत ने किया बरी
साहिबगंज/रांची : राजमहल से चार बार भाजपा विधायक रहे ध्रुव भगत को सीबीआइ की विशेष अदालत ने शनिवार को दोषमुक्त करार देते हुए बरी कर दिया है. चारा घोटाला के आरसी 64 देवघर कोषागार से हुई अवैध निकासी मामले में रांची स्थित सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने उक्त फैसला सुनाया. पूर्व विधायक ध्रुव भगत, जो उस समय लोक लेखा समिति के अध्यक्ष थे, को दोषमुक्त करार देते हुए रिहा कर दिया गया है.