पत्रकार पर जानलेवा हमला, प्राथमिकी दर्ज

साहिबगंज : बुधवार शाम छह बजे के आसपास एक मीडिया कर्मी विवेक पासवान पर जानलेवा हमला किया गया है. बताया जाता है कि जब वह नये सदर अस्पताल साहिबगंज से किसी मामले को लेकर समाचार संकलन कर अपने घर केलाबाड़ी, धगड़सी लौट रहे थे तो इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाये मुहल्ले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:15 AM

साहिबगंज : बुधवार शाम छह बजे के आसपास एक मीडिया कर्मी विवेक पासवान पर जानलेवा हमला किया गया है. बताया जाता है कि जब वह नये सदर अस्पताल साहिबगंज से किसी मामले को लेकर समाचार संकलन कर अपने घर केलाबाड़ी, धगड़सी लौट रहे थे तो इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाये मुहल्ले के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इसमें पत्रकार बुरी तरह है घायल हो गये. मुहल्ले के अशोक यादव, प्रकाश यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है.

इसको लेकर मीडिया कर्मी ने जिरवाबाड़ी ओपी थाना में इसकी शिकायत की है. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने उनका डिजिटल कैमरा भी छीन लिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही रात में जिरवाबाड़ी ओपी थाना ने तीनों आरोपितों को पकड़ने के लिए उसके घर भी गयी, मगर पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं इस घटना को लेकर बोरियो थाना में उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस घटना को लेकर जिला के सभी पत्रकारों में काफी रोष है.

कहते हैं पुलिस कप्तान
मामला मेरे संज्ञान में आ चुका है. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस घटना को लेकर पुलिस कप्तान ने जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी चंदन कुमार को अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
धनंजय कुमार सिंह, एसपी