तीन साल में स्थानीय प्रतिनिधि का कार्य रहा फ्लॉप : अरशद

साहिबगंज : राजमहल विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सैयद अरशद नसर ने राज्य में भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल को बुरी तरह से फ्लॉप बताया है. श्री नसर ने कहा कि रघुवर सरकार व स्थानीय भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा के तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि गिनायी जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:16 AM

साहिबगंज : राजमहल विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सैयद अरशद नसर ने राज्य में भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल को बुरी तरह से फ्लॉप बताया है. श्री नसर ने कहा कि रघुवर सरकार व स्थानीय भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा के तीन वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि गिनायी जा रहा है

जो कि पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा के सिवाय और कुछ नहीं है. श्री नसर ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा भाजपा की सरकार बनने व राजमहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के जीतने पर छह माह के भीतर राजमहल मानिकचक घाट के बीच गंगा नदी पर पुल के शिलान्यास करने का राजमहल के लोगों से किया गया वादा अबतक झूठा साबित हुआ है.

इसी प्रकार राजमहल को जिला व तीनपहाड़ को प्रखंड बनाने राजमहल में थर्मल पावर लगाने, राजमहल व उधवा प्रखंड कि अनसर्वे भूमि का सर्वे कराने राजमहल में स्थायी महाविद्यालय खोलने समेत राजमहल कि जनता से किये गये अन्य कई वादों को भी अबतक पूरा नहीं किया गया है.

Next Article

Exit mobile version