ग्रामीण सड़क पर ट्रकों का संचालन बंद कराने की मांग

मंडरो : मिर्जाचौकी स्थित महादेववरण चार नंबर की ग्रामीण सड़क से ट्रकों के परिचालन बंद करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के बोरियो विधानसभा महामंत्री योगेंद्र तांती ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में आवेदन दिया है. इसके पूर्व में योगेंद्र तांती ने गोचर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में उठा कर जमीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:17 AM

मंडरो : मिर्जाचौकी स्थित महादेववरण चार नंबर की ग्रामीण सड़क से ट्रकों के परिचालन बंद करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के बोरियो विधानसभा महामंत्री योगेंद्र तांती ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में आवेदन दिया है. इसके पूर्व में योगेंद्र तांती ने गोचर की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री जनसंवाद में उठा कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा चुके है. अपने आवेदन में ग्रामीण सड़क पर बड़े वाहनों को बंद कराने एवं क्रशर से पत्थरों की ढुलाई को लेकर बाइपास सड़क संबंधित मुद्दा उठाकर पत्थर व्यवसायियों की नींद उड़ा दी है.

पत्थर व्यवसायी एवं क्रशर मालिक तीन साल पहले चार नंबर से पत्थर ढुलाई को लेकर बाइपास निर्माण कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक बाइपास सड़क का निर्माण नहीं कराया गया. आवेदन में जिक्र किया है कि सड़क पर प्रतिदिन 300 से 400 ट्रकों का परिचालन होता है. ट्रकों की चपेट में कई लोगों की जान जा चुकी है. यहां नो इंट्री को ठेंगा दिखा कर ट्रकों का परिचालन होता है. ट्रकों के परिचालन से हमेशा जाम की समस्या एवं ध्वनि एवं उड़ते धूल से यहां का विद्यालय पूरी तरह से प्रभावित है. क्रशर एवं ट्रकों से उड़ते धूल के कारण लोग रोग से ग्रसित है. मुख्यमंत्री जनसंवाद के माध्यम से ट्रकों के परिचालन पर रोक लगाने का मांग की है.

Next Article

Exit mobile version