साहिबगंज : जिले में एक सप्ताह से चल रही भीषण गरमी से जनजीवन बेहाल हो गया है. शुक्रवार को साहिबगंज जिला का पारा 43 डिग्री पहुंच गया. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी से लोगों का जीना मुहाल हो गया.
हालात यह है कि दस बजे के बाद से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. वहीं धूप के कारण जलस्त्रोत सूखने लगे हैं. जिला कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों में अधिकतम तापमान में तकरीबन दस डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी. 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस वहीं 29 को बढ़ कर 43 हो गया.