आइएएस बनना चाहती है स्मृति

साहिबगंज : मैट्रिक की परीक्षा 2014 में संत जेवियर हाई स्कूल हिंदी की छात्र स्मृति कुमारी ने 454 अंक लाकर संताल परगना टॉपर बनी है. वे अपने जिले व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है. उनके पिता नंद लाल कुमार डीआरडीए साहिबगंज में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2014 5:42 AM

साहिबगंज : मैट्रिक की परीक्षा 2014 में संत जेवियर हाई स्कूल हिंदी की छात्र स्मृति कुमारी ने 454 अंक लाकर संताल परगना टॉपर बनी है. वे अपने जिले व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है. उनके पिता नंद लाल कुमार डीआरडीए साहिबगंज में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं.

उन्होंने बताया कि इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य से मिलकर आगे की पढ़ाई करेंगे. इधर स्मृति की उपलब्धता से पूरा परिवार गदगद है . स्मृति ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व मामा को दिया है. स्मृति के मामा इंफलेक्चर कोचिंग सेंटर चलाते हैं जहां उसने पढ़ाई की. भाई बिजली घाट मंदिर के समीप रह कर पढ़ाई कर रहा है. आगे चल कर आइएएस बन समाज की सेवा करना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version