पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को भेजा जेल
Advertisement
प्रतिबंधित मांस बेच रहे शख्स को पकड़ ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को भेजा जेल पतना : रांगा थाना क्षेत्र पतना विशनपुर पथ स्थित एसआर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर रांगा थाना को सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह रांगा थाना क्षेत्र के तलबड़िया […]
पतना : रांगा थाना क्षेत्र पतना विशनपुर पथ स्थित एसआर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने प्रतिबंधित मांस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ कर रांगा थाना को सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह रांगा थाना क्षेत्र के तलबड़िया निवासी अब्दुल रसीद तलबड़िया से प्रतिबंधित मांस लेकर क्षेत्र में बेचने निकला था.
इसकी भनक कुछ स्थानीय ग्रामीणों को लग गयी थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने अब्दुल रसीद को विशनपुर-पतना पथ स्थित एसआर पेट्रोप पंप के समीप उसे घेर कर पकड़ लिया और इसकी सूचना रांगा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रांगा थाना के सअनि प्रमोद कुमार सदल-बल घटनास्थल पहुंच कर प्रतिबंधित मांस के साथ अब्दुल रसीद को हिरासत में ले लिया.
इस संबंध में थाना प्रभारी बीडी चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से अब्दुल रसीद क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस बेचने का कारोबार करता था. थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि उसके पास से लगभग तीन किलो प्रतिबंधित मांस के अलावे तराजू व बटखारा भी बरामद किया गया है. रांगा थाना पुलिस ने गिरफ्तार अब्दुल रसीद के विरुद्ध कांड संख्या 01/18 दर्ज कर गोवंश हत्या के तहत जेल भेज दिया है.
किन-किन क्षेत्रों में होती थी प्रतिबंधित मांस की सप्लाइ
गिरफ्तार अब्दुल रसीद ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व बुधवार के अलावे अन्य विशेष दिनों में प्रतिबंधित मांस रांगा थाना क्षेत्र के केंदुआ, विशनपुर, तलबड़िया, मोदीकोला, बरहरवा थाना क्षेत्र के तेतुलिया, मेहंदीडांगा, मिर्जापुर, मुगलपाड़ा, श्रीकुंड, गुमानी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर बेचने का काम करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement