156 कर्मियों ने की नगर की साफ-सफाई
साहिबगंज नगर : स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2018 को लेकर गुरुवार को नप प्रशासन की ओर से 28 वार्डों में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान में 156 कर्मचारियों के अलावा तीन ट्रैक्टर, जेसीबी व दर्जनों ट्रॉली को लगाया गया है. ट्रैक्टर से मुख्य सड़कों का कूड़ा उठाने का कार्य किया गया. ट्रॉली के […]
साहिबगंज नगर : स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2018 को लेकर गुरुवार को नप प्रशासन की ओर से 28 वार्डों में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की गयी. अभियान में 156 कर्मचारियों के अलावा तीन ट्रैक्टर, जेसीबी व दर्जनों ट्रॉली को लगाया गया है. ट्रैक्टर से मुख्य सड़कों का कूड़ा उठाने का कार्य किया गया. ट्रॉली के माध्यम से सफाई कर्मचारियों गली मुहल्ले में लगा कूड़ा का उठाव करते नजर आये.