बरहरवा में 700 ओवरलोडड वाहनों का हो रहा बेखौफ परिचालन

नो-इंट्री से भी गुजरता है ट्रक, किसी को कोई परवाह नहीं साहिबगंज : जिले में खनन टास्क फोर्स व प्रशासनिक पदाधिकारी ओवरलोडेड ट्रकों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. बरहरवा में ओवरलोड ट्रक समेत अन्य वाहनों का परिचालन बेखौफ जारी है. सीमावर्ती क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में ऐसे ओवरलोड ट्रक पश्चिम बंगाल जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 5:46 AM

नो-इंट्री से भी गुजरता है ट्रक, किसी को कोई परवाह नहीं

साहिबगंज : जिले में खनन टास्क फोर्स व प्रशासनिक पदाधिकारी ओवरलोडेड ट्रकों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं. बरहरवा में ओवरलोड ट्रक समेत अन्य वाहनों का परिचालन बेखौफ जारी है. सीमावर्ती क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में ऐसे ओवरलोड ट्रक पश्चिम बंगाल जा रहे हैं. बरहरवा में ज्यादातर ट्रक पश्चिम बंगाल की रोड परमिट पर चलते हैं,
परंतु इन्हें नहीं पकड़ा जाता है. बरहरवा थाना क्षेत्र से होकर रोजाना लगभग 700 ट्रक पश्चिम बंगाल की ओर जाते हैं. बरहरवा में फिलहाल मंगत मेल वाहन सबसे ज्यादा चलता है. बरहरवा बाजार में नो- इंट्री के दौरान भी मंगत मेल वाहन आराम से पार कर रहा है. थाना पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी सही तरीके से इसकी जांच भी नहीं करते, जिससे की इस पर अंकुश लग सके.
मिलीभगत से प्रतिमाह हो रही राजस्व की चोरी
सूत्रों की मानें तो बरहरवा व पास के पश्चिम बंगाल के अवैध कारोबारी प्रतिमाह करोड़ों की राजस्व की चोरी थाना एवं प्रशासन से सेटिंग-गेटिंग के आधार पर कर रहे हैं. कुछ ट्रकों की माहवारी बंधी है, तो कुछ ट्रक मालिक ट्रक पास कराने पर पैसा देते हैं. जबकि कुछ ट्रक पकड़े जाने पर सेटिंग करते हैं. इस कारोबार में बरहरवा के कई सफेदपोश भी शामिल हैं और खाकी वर्दी तो पहले से ही बदनाम हैं. प्रतिदिन करीब 700 ट्रक बरहरवा एवं रांगा थाना के सेटिंग पर चलते हैं. पैसा देने के बाद बेखौफ होकर ट्रकों का परिचालन करते हैं.
अवैध कारोबारियों पर नहीं कसा जा सका शिकंजा
जिला खनन टास्क फोर्स में डीटीओ, जिला खनन पदाधिकारी, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, एसडीओ, जिला वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी को शामिल किया गया है. डीसी ने प्रति माह नियमित छापेमारी कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था. परंतु पतना अंचल के दर्जनों स्थानों पर टास्क फोर्स अब तक छापेमारी में सक्रिय नहीं दिख रहा है. अवैध कारोबारियों पर शिकंजा नहीं कसा रहा है. यही वजह है कि सरकारी व गोचर जमीन तथा रोड के किनारे के स्थानों पर खदान का संचालन एवं क्रशर का संचालन हो रहा है. अवैध तरीके से विस्फोटक पदार्थ का प्रयोग कर हैवी ब्लास्ट तक किया जा रहा है.
कहते हैं डीएमओ
जिले में अवैध खनन पर अंकुश लाने के लिए प्रयास चल रहा है. टास्क फोर्स की ओर से जल्द ही बरहरवा एवं पतना क्षेत्र में छापेमारी की जायेगी. खनन विभाग किसी भी कीमत पर जिले में अवैध खनन के कारोबार को बर्दाश्त नहीं करेगा.
कृष्ण कुमार किस्कू, जिला खनन पदाधिकारी, साहिबगंज

Next Article

Exit mobile version