शिक्षा विभाग में वर्षों से जमे क्लर्कों का तबादला
जिला स्थापना समिति की बैठक के बाद लिया गया निर्णय साहिबगंज : जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित लिपिक का स्थानांतरण कर दिया गया है. जिला स्थापना समिति की बैठक के बाद कर्मियों का पदस्थापन व प्रतिनियुक्त की गयी है. जानकारी के अनुसार लिपिक अशोक कुमार मालतो अंचल कार्यालय बरहेट से अंचल कार्यालय तालझारी, लिपिक […]
जिला स्थापना समिति की बैठक के बाद लिया गया निर्णय
साहिबगंज : जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित लिपिक का स्थानांतरण कर दिया गया है. जिला स्थापना समिति की बैठक के बाद कर्मियों का पदस्थापन व प्रतिनियुक्त की गयी है. जानकारी के अनुसार लिपिक अशोक कुमार मालतो अंचल कार्यालय बरहेट से अंचल कार्यालय तालझारी, लिपिक अमृतांशु सिन्हा अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज जिला जनसंपर्क कार्यालय से अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज जिला विकास शाखा,
प्रधान लिपिक जयदेव दास जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से अंचल कार्यालय बोरियो से जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग साहिबगंज, लिपिक रवींद्र कुमार मालतो अंचल कार्यालय बरहेट से जिला स्थापना शाखा साहिबगंज, लिपिक वकील हांसदा अंचल कार्यालय उधवा से जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम साहिबगंज, लिपिक अरुण कुमार गुप्ता प्रखंड कार्यालय बोरियो सह अंचल कार्यालय बोरियो से अंचल कार्यालय उधवा, लिपिक सुकदेव मालतो, जिला स्थापना प्रतिनियुक्त जिला जनसंपर्क कार्यालय साहिबगंज से जिला जन संपर्क कार्यालय साहिबगंज में प्रतिनियुक्त किया गया है.
वहीं लिपिक मुकेश कुमार अनुमंडल कार्यालय राजमहल प्रतिनियुक्त अंचल कार्यालय तालझारी से अनुमंडल कार्यालय राजमहल, लिपिक तरुण कुमार सिंह जिला स्थापना प्रतिनियुक्त जिला जनसंपर्क कार्यालय साहिबगंज से प्रखंड कार्यालय साहिबगंज, लिपिक निर्मल कुमार पोद्दार अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज प्रतिनियुक्त जिला अभिलेखागार साहिबगंज से अंचल कार्यालय बोरियो, लिपिक राहुल हांसदा जिला सामान्य शाखा साहिबगंज से जिला सामान्य शाखा के कार्यों के अतिरिक्त जिला अभिलेखागार में तुलना लिपिक का कार्य,
लिपिक मनोरंजन मालतो अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज से अंचल कार्यालय बोरियो, लिपिक अरविंद कुमार राही अनुमंडल कार्यालय साहिबगंज प्रतिनियुक्त प्रखंड कार्यालय साहिबगंज से प्रखंड कार्यालय बोरियो, लिपिक मणिकांत ठाकुर अनुमंडल कार्यालय राजमहल से अंचल कार्यालय बरहेट कर दिया गया है.