35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

विरोध में ग्रामीणों ने बंद कराया क्रशर, सड़क जाम

Advertisement

सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीणों के साथ बैठक की बैठक में नहीं बनी बात, कार्रवाई की मांग पर अड़े ग्रामीण ग्रामीणों ने कहा : वाहनों की आवाजाही से बर्बाद हो गयी खेती की जमीन दो-चार पत्थर उतार कर ही भरण-पोषण करते हैं रैयत मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के चुनाखारी में रविवार रात स्थानीय […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, ग्रामीणों के साथ बैठक की

बैठक में नहीं बनी बात, कार्रवाई की मांग पर अड़े ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा : वाहनों की आवाजाही से बर्बाद हो गयी खेती की जमीन
दो-चार पत्थर उतार कर ही भरण-पोषण करते हैं रैयत
मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के चुनाखारी में रविवार रात स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों व कुछ युवकों में मारपीट हो गयी. युवकों का आरोप है कि खदान से क्रशर आनेवाले प्रति ट्रक व ट्रैक्टरों से आदिवासी जबरन कुछ पत्थर उतार लेते हैं. इसके विरोध में रविवार को 10 युवकों ने आदिवासियों से मारपीट की थी. विरोध में आदिवासियों ने चूनाखारी सड़क को जाम कर दिया था. साथ ही क्रशर व खदान को बंद करा दिया. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया.
मौके पर सदर डीएसपी प्रदीप पॉल कच्छप, इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह, पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, प्रभारी थाना प्रभारी रामानुज कुमार वर्मा, मंडरो बीडीओ सह सीओ हरिवंश पंडित, जिला परिषद सुनीता टुडू, मुखिया अध्यक्ष सुनील सोरेन की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक की गयी. ग्रामीण मारपीट करनेवाले युवकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. कहा कि जब तक युवकों पर कार्रवाई नहीं की जायेगी. विरोध जारी रहेगा.
ग्रामीणों ने कहा कि ट्रक चालक हमलोगों की जमीन होकर पत्थर की ढुलाई करते हैं. मारपीट के साथ मोबाइल, साइकिल, रुपये की भी छिनतई की गयी है. ग्रामीणों की तरफ से चूनाखारी पंचायत के प्रधान पटवारी टुडू, पहाड़पुर प्रधान चंदा मुर्मू, वृंदावन प्रधान चंदन मुर्मू, धवकुटी प्रधान, विरेंद्र मुर्मू, खैरबनी प्रधान हरिया मुर्मू ने कहा कि कुछ युवकों ने मारपीट की है, जो गलत है. बैठक में सहमति नहीं बन पायी है. ग्रामीणों ने कहा कि पत्थर ढुलाई के दौरान हमलोगों का खेत बर्बाद हो रहा है.
पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम ने आदिवासियों को समझाते कहा कि केस करने से तनाव बढ़ेगा. दोनों तरफ के लोग परेशान होंगे. ग्रामीण युवकों पर कार्रवाई करने व छीनी गयी सामग्री वापस करने की मांग की है. मौके पर पिंडरा से छोटा चरण किस्कू, पंचायत समिति सदस्य बड़का हेंब्रम, मेरी मुर्मू, जेएमएम प्रखंड सचिव जब्बार अंसारी, राजेश तिग्गा, शमशेर अंसारी, सोनू भगत, दीपक भगत समेत दर्जनों पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी
मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र पिंडरा पंचायत अंतर्गत चुनाखारी में रविवार शाम 10 युवकों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. ग्रामीणो ने पिंडरा स्थित बनचप्पा व चुनाखारी में चल रहे माइंस व क्रशर को बंद करा दिया है. वाहनों की आवाजाही रोक कर प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है.
जानकारी मिलते ही साहिबगंज डीएसपी प्रदीप पॉल कच्छप, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रामानुज वर्मा, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, सदर इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राजेश टुडू मौके पर पहुंच कर मामले को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels