छात्रावास में आयोजित दिसोम सोहराय पर्व का समापन
Advertisement
सफल तीरंदाज सम्मानित
छात्रावास में आयोजित दिसोम सोहराय पर्व का समापन बरहरवा/पतना : बीएसके कॉलेज बरहरवा आदिवासी कल्याण छात्रावास की ओर से आयोजित तीन दिवसीय दिसोम सोहराय पर्व बुधवार को मकर संक्राति के साथ संपन्न हो गया. महाविद्यालय स्थित छात्रावास से नाइकी बाबा बाबूराम हेंब्रम के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राएं बरहरवा बाजार का भ्रमण करते हुए स्वामी विवेकानंद […]
बरहरवा/पतना : बीएसके कॉलेज बरहरवा आदिवासी कल्याण छात्रावास की ओर से आयोजित तीन दिवसीय दिसोम सोहराय पर्व बुधवार को मकर संक्राति के साथ संपन्न हो गया. महाविद्यालय स्थित छात्रावास से नाइकी बाबा बाबूराम हेंब्रम के नेतृत्व में सभी छात्र-छात्राएं बरहरवा बाजार का भ्रमण करते हुए स्वामी विवेकानंद स्टेडियम गौड़टांड़ी के लिए झूमते-गाते रवाना हुए. सभी छात्र-छात्राएं आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा से सज-धज कर स्वामी विवेकानंद स्टेडियम पहुंचे थे.
जहां नाइकी बाबा बाबूराम हेंब्रम व गुड़ित राकेश हेंब्रम के अलावा प्रधान पांडू पेट्रिक हेंब्रम ने आदिवासी रीति-रिवाज से केले की गाछ में प्रसाद अर्पित कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद तीरंदाजी कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं तीरंदाजी में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर छात्रावास के छात्र नायक प्रेमचंद हांसदा, उप छात्र नायक चार्लेस मरांडी, लखन मुर्मू, जमीस मुर्मू, गुड़वा बेसरा, सनी हांसदा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement