साहिबगंज : जिले के मंडरो प्रखंड के फॉसिल्स पार्क का निर्माण मतगणना के बाद शुरू किया जायेगा. यह बातें डीसी ए मुथू कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले ही एक करोड़ 48 लाख रुपये जिला प्रशासन को जीर्णोद्धार व निर्माण के लिए मिल गया है. लेकिन आचार संहिता लगने के कारण कार्य बाधित हो गया. ज्ञात हो कि राज्य व केंद्र सरकार की टीम फॉसिल्स की जांच के लिए पिछले दिनों में दो बार साहिबंगज आयी.
भूगर्भ शास्त्री के प्रो रंजीत सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण भी किया गया था. जिसके बाद सरकार ने निर्माण के लिए केंद्र सरकार से पैसे की मांग की थी. केंद्र सरकार ने जीर्णोद्धार के लिए पैसा रिलीज कर दिया है. जल्द ही पार्क के निर्माण होने से पर्यटकों की भी भीड़ लगी रहेगी.