बरहरवा नगर पंचायत के 14 वार्ड में होंगे 1 7 बूथ
बरहरवा : प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में बीडीओ सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नरेश कुमार मुंडा ने नगर क्षेत्र के 14 वार्डों के बीएलओ के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि बरहरवा नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड में 17 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर मतदाता सूची के विखंडन को लेकर चार […]
बरहरवा : प्रखंड मुख्यालय सभागार भवन में बीडीओ सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नरेश कुमार मुंडा ने नगर क्षेत्र के 14 वार्डों के बीएलओ के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि बरहरवा नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड में 17 बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर मतदाता सूची के विखंडन को लेकर चार अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं. इसमें पर्यवेक्षक व बीएलओ होंगे. टीम अपने-अपने वार्डों में जाकर बूथ विखंडन का काम करेंगी. यह कार्य आठ फरवरी तक किया जायेगा.
बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में नौ फरवरी को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद 20 फरवरी तक दावा आपत्ति ली जायेगी. 24 फरवरी को दावा आपत्ति का निराकरण और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. वहीं 28 फरवरी को अंतिम रूप से मतदाता सूची का फाइनल सीडी राज्य चुनाव आयोग को भेज दी जायेगी. उन्होंने कहा कि बरहरवा नगर पंचायत में 10 जनवरी 2018 को प्रकाशित मतदाता सूची में से ही दावा आपत्ति लिया जायेगा. इस सूची में जिनका नाम नहीं है वे नगर पंचायत में मतदान नहीं कर पायेंगे.