17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 108 डायल करते ही पहुंचेगी एंबुलेंस

शुरुआत. सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मिलेगी सहुलियत साहिबगंज : अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी 108 एंबुलेंस सेवा शुरू हो गयी है. इसको लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर में डीसी सहित अन्य अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी 108 नंबर की एंबुलेंस सेवा की हरी झंडी दिखा कर […]

शुरुआत. सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मिलेगी सहुलियत

साहिबगंज : अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी 108 एंबुलेंस सेवा शुरू हो गयी है. इसको लेकर बुधवार को समाहरणालय परिसर में डीसी सहित अन्य अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी 108 नंबर की एंबुलेंस सेवा की हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस अवसर पर डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि अन्य राज्यों की तरह हाइवे पर सड़क हादसे के दौरान घायलों का तुरंत उठा कर अस्पताल पहुंचाने में 108 नंबर का एंबुलेंस लगाया जाता है.
उसी प्रकार झारखंड सरकार ने भी साहिबगंज जिला को हाइवे पर होने वाले हादसाें में घायलों का 20 मिनट को अंदर अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से 108 सेवा ही एंबुलेंस दिया है. इस मौके पर मुख्य रूप से डीडीसी नैन्सी सहाय, डीएफओ मनीष तिवारी, सीएस डॉ बी मरांडी, डीएसइ जयगोविंद सिंह, स्वास्थ्य कर्मचारी दिलीप सिंह उपस्थित थे.
एंबुलेंस पूरी तरह से वातानुकूलित है
108 नंबर की एंबुलेंस पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसमें ऑटोमेटिक स्ट्रेचर लगाया है जो आसानी से बिना घायल को हिलाए अस्पताल पहुंचा देगी. एंबुलेंस में एक तकनीशियन होगा जो पूरी तरह से ट्रेंड होगा. उसे घायल के प्राथमिक इलाज करने की पूरी जानकारी होगी. घायलों को सूई, दवा व ऑक्सीजन लगाने के साथ साथ मरहम पट्टी व हाट अटैक में कुपोषण होने वाली यंत्र को भी आसान से उपयोग करेगा.
108 नंबर पर करना होगा डायल
सड़क हादसा में पहुंचने वाली एंबुलेंस की सूचना के लिए अपने फोन से 108 नंबर पर अब सिर्फ डायल करना होगा. उक्त फोन रांची से ऑपरेट किया जा रहा है. सूचक को घटना की पूरी जानकारी स्थान बतानी होगी. उसी के आधार पर रांची कंट्रोल रूम द्वारा एंबुलेंस चालक को सूचना दी जायेगी. सूचना पाते ही एंबुलेंस महज 20 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच जायेगा.
12 एंबुलेंस अब सड़कों पर दौड़ेगी
सड़क हादसे में मरनेवालो की दर को कम करने उद्देश्य से राज्य सरकार ने 108 नंबर की एंबुलेंस सेवा प्रारंभ की है. वहीं साहिबगंज जिला को भी 12 अदद एंबुलेंस मिलने जा रही है. जिसमें प्रथम चरण में दो एंबुलेंस को साहिबगंज भेजा गया है. प्रथम फेज में साहिबगंज-गोविंदपुर लेन में बोरियो के निकट रखा जायेगा.
दवा व ऑक्सीजन यंत्रों से लैस है एंबुलेंस
सड़क हादसे में घायलों का प्राथमिकी इलाज के साथ संपूर्ण इलाज के उद्देश्य से हाइवे पर 108 एंबुलेंस सेवा देगी. इसको लेकर साहिगंज जिला अंतर्गत नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे के साथ-साथ जिला से जुड़ी मुख्य सड़को पर दवा सहित ऑक्सीजन भी व्यवस्था के साथ एंबुलेंस दौड़ेगी.
बस एक फोन पर मिनटों में घटनास्थल पहुंच जायेगी एंबुलेंस
108 एंबुलेंस सेवा काे डीसी ने दिखाया हरी झंडी
अब सड़क पर नहीं जायेगी घायल की जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें