राजमहल में भी हथियार का भय दिखा छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म
राजमहल : सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडाल घूमने निकली नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. वर्ग अष्टम की नाबालिग छात्रा सरस्वती पूजा के दौरान अपनी सहेलियों के साथ पूजा पंडाल घूमने निकली थी. इसी दौरान मौका देखते ही दो युवक उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर शहर के […]
राजमहल : सरस्वती पूजा के दौरान पूजा पंडाल घूमने निकली नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. वर्ग अष्टम की नाबालिग छात्रा सरस्वती पूजा के दौरान अपनी सहेलियों के साथ पूजा पंडाल घूमने निकली थी. इसी दौरान मौका देखते ही दो युवक उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर शहर के सुनसान इलाके में ले गये और वहां हथियार का भय दिखाकर बारी-बारी से दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले को लेकर पीड़िता ने राजमहल थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता के बयान पर थाना कांड संख्या 17/18 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.