मतगणना की तैयारी शुरू

साहिबगंज : मतगणना में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. राजमहल संसदीय सीट के लिए 11 प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में बंद है. 16 मई को मतगणना है. रांची से बैठक कर वापस आने के बाद मतगणना प्रशिक्षण किया जायेगा. यह बातें डीसी ए मुथू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2014 5:30 AM

साहिबगंज : मतगणना में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. राजमहल संसदीय सीट के लिए 11 प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में बंद है. 16 मई को मतगणना है. रांची से बैठक कर वापस आने के बाद मतगणना प्रशिक्षण किया जायेगा. यह बातें डीसी ए मुथू कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुये कही.

उन्होंने कहा कि मतगणना 16 मई को सुबह आठ बजे से साहिबगंज कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह पर होगा. उन्होंने कहा कि राजमहल संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए विधानसभावार 14-14 टेबुल लगाये जायेंगे. एक टेबुल सहायक निर्वाची पदाधिकारी को होगा. निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी का एक अलग टेबुल होगा.

यहां सभी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न टेबुल से एकत्रित मतगणना रिपोर्ट का संकलन होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हरेक टेबुल पर एक सुपरवाइजर व एक सहायक मतगणना करेंगे. मतगणना पर नजर रखने के लिए प्रत्येक टेबुल पर एक माइक्रो आब्जर्वर होगा. एक अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर सहायक निर्वाची पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकरी व प्रेक्षक को पतगणना कार्य में आवश्यक देंगे.

Next Article

Exit mobile version