ऑटो पलटने से चार घायल एक की हालत गंभीर
गोड्डा में आयोजित तिलक सामारोह से लौट रहे थे सभी सुंदरपहाड़ी के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, चालक फरार बरहरवा : गोड्डा जिला के बंका गांव में तिलक समारोह से बरहरवा वापस लौट रहा एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया. बताया जाता है कि सभी एक ऑटो से लौट रहे थे. तेज गति के कारण ऑटो […]
गोड्डा में आयोजित तिलक सामारोह से लौट रहे थे सभी
सुंदरपहाड़ी के समीप ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, चालक फरार
बरहरवा : गोड्डा जिला के बंका गांव में तिलक समारोह से बरहरवा वापस लौट रहा एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया. बताया जाता है कि सभी एक ऑटो से लौट रहे थे. तेज गति के कारण ऑटो सुंदरपहाड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार बरहरवा थाना क्षेत्र के कुली पारा निवासी पोलु बगती रेणुका बागती के अलावा रिसोड़ गांव के सुहागी देवी व उदाहरण बाकती गोड्डा जिला के बांका गांव से तिलक समारोह में शामिल होकर बरहरवा वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में ऑटो तीव्र गति में रहने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ जाने से ऑटो सुंदरपहाड़ी घाटी के पास जा पलट गया. जिससे बरहरवा थाना क्षेत्र के रिसोड़ निवासी उदाहरण भागती, सुहागी बागती, कुलीपाड़ा निवासी रेणुका बागती,
पोलु बागती गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के पश्चात ऑटो चालक घटनास्थल से ऑटो छोड़कर फरार हो गया. इधर, बरहरवा कि और आ रही एक सवारी गाड़ी सुंदरपहाड़ी घाटी में रूक कर उक्त घायल लोगों से पूछताछ किया. पूछताछ के पश्चात सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में लाकर भर्ती कराया गया. इधर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर के के सिंह ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. सुहागी बागती की स्थिति काफी गंभीर बताते हुए उसे बाहर रेफर कर दिया गया.