फंड के अभाव में नहीं रुके कोई काम

धीमी गति से कार्य देख अधिकारियों से ली लेट होने की जानकारी साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के डीआरएम तन्नु चंद्रा समेत कई रेल अधिकारी गुरुवार को निरीक्षण के क्रम में साहिबगंज पहुंची. उन्होंने विशेष सैलून से पहुंच कर स्टेशन परिसर व डीएमयू मेंटनेंस शेड का निरीक्षण किया. कहा कि फंड के अभाव में शेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2018 4:32 AM

धीमी गति से कार्य देख अधिकारियों से ली लेट होने की जानकारी

साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के डीआरएम तन्नु चंद्रा समेत कई रेल अधिकारी गुरुवार को निरीक्षण के क्रम में साहिबगंज पहुंची. उन्होंने विशेष सैलून से पहुंच कर स्टेशन परिसर व डीएमयू मेंटनेंस शेड का निरीक्षण किया. कहा कि फंड के अभाव में शेड का काम रुकने नहीं दिया जायेगा.
डीआरएम बनने के बाद पहली बार डीएमयू मेंटनेंस शेड का निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही कहा कि फरवरी तक एक फेज का काम पूरा हो जायेगा. मार्च से मेंटनेंस का काम शुरू हो जायेगा. पर अब तक रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है. किस कारण से डीएमयू मेंटनेंस का कार्य धीमी हो गया. कार्य देख रहे संबंधित अधिकारी ने डीआरएम को बताया कि 19 करोड़ का प्रोजेक्ट है. पर अब तक मात्र 6 से 7 करोड़ फंड मिल पाया है.
शेष राशि नहीं मिलने से कार्य धीमी गति से चल रहा है. वहीं डीआरएम ने कहा कि फंड का जो भी मामला है देख लेते हैं. कम से कम अप्रैल तक रेलवे ट्रैक बिछा कर ट्रेनों के मेंटनेंस का काम शुरू करने की बात कही. उन्होंने लक्ष्य के साथ काम पूरा करने का निर्देश दिया. इसक बाद स्टेशन पहुंच कर प्लेटफार्म, क्रु बुकिंग लॉबी, एएसएम कार्यालय का निरीक्षण कर मालदा के लिए निकल गयी. मौके पर सीनियर डीओएम, सीनियर डीसीएम, डीइएन, सीओएन, एएमइ मालदा, साहिबगंज एइएन, एएमइ सहित कई रेल अधिकारी व आरपीएफ पुलिस मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version