सड़क हादसे में वृद्ध अब्बास की मौत
नारायणपुर थाना स्थित बांसपहाड़ी गांव के पास हुआ हादसा विरोध में ग्रामीणों व परिजनों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे को एक घंटे किया जाम गोबिंदपुर-साहिबगंज : मुख्य सड़क मार्ग में नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल वृद्ध अब्बास अंसारी (60) की मौत हो गयी है. वह […]
नारायणपुर थाना स्थित बांसपहाड़ी गांव के पास हुआ हादसा
विरोध में ग्रामीणों व परिजनों ने गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे को एक घंटे किया जाम
गोबिंदपुर-साहिबगंज : मुख्य सड़क मार्ग में नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल वृद्ध अब्बास अंसारी (60) की मौत हो गयी है.
वह नारायणपुर थाना क्षेत्र के चेंगायडीह गांव का रहनेवाला था. घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. टीवीएस मोपेट पर सवार होकर अपने घर से किसी काम को लेकर नारायणपुर जा रहा थे. तभी अचानक बांसपहाड़ी गांव के समीप जामताड़ा से हा रहा तेज रफ्तार टेलर वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के दौरान मोपेट वाहन में फंस गया था. चालक ने एक किलोमीटर तक घसीटते ले गया. इससे वाइक में आग लग गयी. सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब एक घंटे तक गोबिंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर विरोध जताया. सूचना पाकर प्रशिक्षु डीएसपी नेहा बाला,
अंचल इंस्पेक्टर सुनील कुमार चौधरी, नारायणपुर बीडीओ मो जहीर आलम, नारायणपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, एएसआइ समुएल लकड़ा पुलिस बल के जवानों के साथ पहुंच कर लोगों को समझा बूझा कर तत्काल सड़क जाम को हटाया. इसके बाद घटना की जानकारी पाकर स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर घायल के परिजनों को मुआवजा देते बेहतर इलाज कराने के लिए सांत्वना दिया. जामताड़ा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गयी.