राजमहल/मंगलहाट : सरकार द्वारा नेत्रहीनों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, लेकिन राजमहल प्रखंड क्षेत्र के चंडीपुर की एक नेत्रहीन बच्ची को कोई लाभ नहीं मिला है. एक वर्ष से बच्ची सरकारी सुविधा व पेंशन के लिए राजमहल बाल विकास परियोजना व अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही है. लेकिन, अब तक पेंशन से वंचित है. 10 वर्षीय नेत्रहीन बच्ची सोनामंती कुमारी के पिता रतन मंडल ने बताया कि एक वर्ष पूर्व अंचल कार्यालय द्वारा पेंशन की स्वीकृति दे दी गयी थी.
परंतु आज तक पेंशन की राशि उनकी बच्ची को नहीं मिली है. विगत तीन माह से राजमहल व साहिबगंज जिला मुख्यालय के कार्यालयों का चक्कर लगाते लगाते थक गये है. लेकिन सुधि लेने वाला कोई नहीं है. मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं.