यातायात नियमों का पालन करें युवा
छात्र-छात्राओं को दी गयी यातायात नियमों की जानकारी साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले व जिला प्रशासन के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीडी द्वारी ने की. एसपी धनंजय कुमार सिंह कार्यशाला के मुख्य अतिथि थे. […]
छात्र-छात्राओं को दी गयी यातायात नियमों की जानकारी
साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले व जिला प्रशासन के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीडी द्वारी ने की. एसपी धनंजय कुमार सिंह कार्यशाला के मुख्य अतिथि थे. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ महतो ने भी सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रों को जागरूक किया. कार्यशाला का समन्वय भू-गर्भ विज्ञान के शिक्षक व विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह ने किया. मंच संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रो डॉ दीपक कुमार दिनकर कर रहे थे.
धन्यवाद ज्ञापन बीसीए विभाग के इंचार्ज प्रकाश रंजन ने किया. एसपी ने कहा कि यातायात नियम का उल्लंघन सबसे ज्यादा युवा ही करते हैं. बिना हेलमेट लगाये बाइक चलाना युवा अपनी शान समझते हैं. बढ़ते शहरीकरण और वाहनों के दबाव के कारण सड़कों पर सुरक्षा जरूरी है. वाहन धन-संपत्ति दिखाने की चीज नहीं है, बल्कि यातायात का एक साधन है. भारत में सबसे ज्यादा मौत सड़क दुर्घटना से होती है. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान सभी जगह चलाये जा रहे हैं. इसमें पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष सड़क दुर्घटना में हजारों लोग अपनी जान गवां बैठते हैं. युवकों को सुरक्षित वाहन चलाने की नसीहत देते कहा कि युवा वर्ग नासमझी से बचे. यातायात नियम का पालन करें.
वहीं डीटीओ भागीरथ महतो ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल लोग यदि रास्ते में मिले, तो उन्हें सब कुछ छोड़ कर अस्पताल या नजदीक के चिकित्सक के पास ले जायें. इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को डॉ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा हेतु सामूहिक रूप से संकल्प भी दिलाया गया. मौके पर प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अनूप कुमार साह, अनु सुमन बड़ा, डॉ शाहनवाज, प्रकाश रंजन, नितिन घोष, नीरज बासुकी, हसन खा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
जागरुकता अभियान चलाने की जरुरत
भूगर्भ शास्त्र के प्राध्यापक डॉ रंजीत सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में कमी लाने के लिए इस तरह के जन जागरुकता कार्यक्रम लगातार चलाये जाने की जरूरत है. एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है. सुरक्षित यात्रा व यातायात के नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है. मौके पर उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत भी बुके भेंट कर किया.
प्रोजेक्टर से बताये सड़क सुरक्षा के उपाय
मौके पर रोड सेफ्टी के आइटी मैनेजर राम कैलाश पंडित ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय बताये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बीडी द्वारी ने कहा कि युवाओं के संयमित और नियंत्रित रूप से वाहन चलाना चाहिए. बाइक चलाते समय मोबाइल, इयर फोन का इस्तेमाल न करें. प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित किया. कार्यक्रम को महाविद्यालय के छात्र कल्याणी कुमारी, नौशीन परवीन, मनीष उपाध्याय ने भी संबोधित किया.